कंप्यूटर नेटवर्क क्या है ?

एक कंप्यूटर नेटवर्क में दो या दो से अधिक कम्प्यूटर तथा अन्य कम्प्यूटिंग यन्त्रों का समूह, आपस में किसी  संचार तंत्र (कम्युनिकेशन चैनल) से जुड़कर संवाद(कम्युनिकेशन ) और संसाधन (रिसोर्सेज) को बहुत सारे प्रयोगकर्ताओं  में साझा (शेयर) करते हैं  | 
नेटवर्क को उनके विशेष्ताओं के आधार पर श्रेणीबध्द कर सकते हैं |
कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ हैं -

  • डाटा तथा सूचनाओं का तीव्र ट्रान्सफर होने से आदान प्रदान किया जा सकता है 
  • अनेक यूजर एक ही हार्डवेयर को शेयर कर सकते हैं जैसे प्रिंटर या स्कैनर 
  • अनेक यूजर इंटरनेट का उपयोग एक ही कनेक्शन से कर सकते हैं | 
  • नेटवर्क द्वारा फाइल शेयरिंग की जा सकती है 
  • नेटवर्क द्वारा सॉफ्टवेयर की शेयरिंग की जा सकती है 
कंप्यूटर नेटवर्क के विभिन्न प्रकार उसके भौगोलिक स्केल तथा उसके संस्थागत उपयोग के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है जैसे -
भौगोलिक स्तर पर नेटवर्किंग के प्रकार हैं  -
  • LAN (लोकल एरिया नेटवर्क)
  • MAN (मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क)
  • WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)
उपयोग के आधार पर नेटवर्क के प्रकार -
  • HAN (होम एरिया नेटवर्क)
  • SAN (स्टोरेज एरिया नेटवर्क)
  • WLAN(वायरलेस एरिया नेटवर्क)
  • PAN (पर्सनल एरिया नेटवर्क)
  • BAN (बॉडी एरिया नेटवर्क)
  • CAN (कैंपस एरिया नेटवर्क)
  • VPN(वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)
  • EPN(एंटरप्राइज प्राइवेट नेटवर्क)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

फायरवॉल क्या है ? विभिन्न प्रकार के फायरवॉल की व्याख्या करें

firewall फायरवॉल, कंप्यूटर नेटवर्क पर एक सुरक्षा प्रणाली होती है जो कुछ नियमों  या नीतिओं  के आधार पर आने जाने वाले नेटवर्क ट्रैफिक क...