कंप्यूटर नेटवर्किंग के लिए कम्प्यूटरों का भौतिक व्यवस्थापन (Physical Arrangement) नेटवर्क टोपोलॉजी कहलाता है | जो विभिन्न प्रकार की होती है -
- Bus
- Star
- Ring
- Mesh
- Tree
- Hybrid
Bus Topology
बस टोपोलॉजी में सभी devices या नोड्स एक कॉमन केबल से कनेक्ट रहते हैं| इसे लीनियर BUS भी कहते हैं; क्योंकि इसमें सभी कंप्यूटर एक लाइन में एक मुख्य केबल (जिसे trunk, backbone या segment कहते हैं) से आपस में जुड़े रहते हैं | यह सस्ता व आसानी से विस्तृत किया जाने वाला नेटवर्क है | इसमें ट्रबलशूटिंग आसान है | मुख्य केबल दोनों ओर से टर्मिनेटर द्वारा बंद रहता है | यह ईथरनेट आधारित नेटवर्क होता है |
बस टोपोलॉजी में कम्युनिकेशन-
इसमें डाटा को सभी कंप्यूटर को भेजा जाता है और केवल वही कंप्यूटर डाटा स्वीकार करता है जिसके एड्रेस को डाटा में encode किया गया है| इस टोपोलॉजी में एक ही समय में केवल एक ही कंप्यूटर डाटा ट्रांसमिट कर सकता है |
बस टोपोलॉजी में कम्युनिकेशन-
इसमें डाटा को सभी कंप्यूटर को भेजा जाता है और केवल वही कंप्यूटर डाटा स्वीकार करता है जिसके एड्रेस को डाटा में encode किया गया है| इस टोपोलॉजी में एक ही समय में केवल एक ही कंप्यूटर डाटा ट्रांसमिट कर सकता है |
लाभ -
- आसान व सस्ता
- छोटे नेटवर्क में अच्छा
- एक नोड के फेल होने पर शेष नेटवर्क पर कोई
कमियाँ -
इसमें एक सेंट्रल Hub या switch से नेटवर्क के सभी कंप्यूटर आपस में जुड़े रहते है | इसमें डाटा भेजने वाला कंप्यूटर, हब के माध्यम से सभी computers को सिग्नल भेजता है क्योंकि सभी कंप्यूटर सेंट्रल पॉइंट से जुड़े होते हैं |
लाभ - किसी एक नोड के fail होने पर नेटवर्क पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
Ring Topology
इस टोपोलॉजी में केबल के माध्यम सभी कम्प्यूटरों को एक गोलाकार लूप में व्यवस्थित होते हैं | इसमें तार का सिरे को टर्मिनेट नहीं किया जाता | इसमें डाटा सिग्नल एक ही दिशा में सभी कम्प्यूटरों से गुजरता है | प्रत्येक कंप्यूटर एक रिपीटर तरह कार्य करता है जो डाटा सिग्नल को बूस्ट अर्थात amplify कर अगले कंप्यूटर को भेजता है|
रिंग नेटवर्क में डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए जिस मेथड का प्रयोग किया जाता है उसे टोकन passing कहा जाता है | टोकन बिट्स की विशेष सीरीज है| टोकन पुरे रिंग नेटवर्क में ट्रेवल करता है जो प्रत्येक कम्प्यूटरों से होकर गुजरता है| डाटा भेजने वाले कंप्यूटर द्वारा इसे siege करके डाटा को ऐड करके रिंग में भेज देता है | रिसीविंग कंप्यूटर द्वारा डाटा प्राप्त होने पर सेन्डिंग कंप्यूटर को acknowledgement मैसेज जाता है जिसे वेरीफाई करने के बाद सेंडिंग कंप्यूटर एक नया टोकन create करके नेटवर्क में भेज देता है जो फिर से पुरे रिंग में ट्रेवल करने लगता है तक दोबारा उसे siege न किया जाये |
रिंग नेटवर्क में डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए जिस मेथड का प्रयोग किया जाता है उसे टोकन passing कहा जाता है | टोकन बिट्स की विशेष सीरीज है| टोकन पुरे रिंग नेटवर्क में ट्रेवल करता है जो प्रत्येक कम्प्यूटरों से होकर गुजरता है| डाटा भेजने वाले कंप्यूटर द्वारा इसे siege करके डाटा को ऐड करके रिंग में भेज देता है | रिसीविंग कंप्यूटर द्वारा डाटा प्राप्त होने पर सेन्डिंग कंप्यूटर को acknowledgement मैसेज जाता है जिसे वेरीफाई करने के बाद सेंडिंग कंप्यूटर एक नया टोकन create करके नेटवर्क में भेज देता है जो फिर से पुरे रिंग में ट्रेवल करने लगता है तक दोबारा उसे siege न किया जाये |
Ring topology |
Mesh Topology
इस टोपोलोजी में प्रत्येक कंप्यूटर दूसरे से अलग अलग केबल से जोड़ा जाता है | किसी भी केबल के fail होने की स्थिति में नेटवर्क पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है | लेकिन बहुत अधिक केबल होने के कारण यह जटिल और महँगा होता है |
Mesh Topology |
Tree Topology
यह एक स्पेशल टोपोलॉजी है जिसमें सभी नेटवर्क devices एक ट्री की शाखाओं के रूप में व्यवस्थित हैं | इसमें hierarchical chain होने के कारण अनेक नोड कनेक्ट हो सकते हैें |
Hybrid Topology
एक ऐसा नेटवर्क जो दो या अधिक नेटवर्क टोपोलॉजी से मिलकर बनता है, हाइब्रिड टोपोलॉजी कहलाता है | इसमें बस, स्टार, रिंग,मेश या ट्री टोपोलॉजी का मिश्रण हो सकता है |
https://computernetworkinhindi.blogspot.com/2019/01/blog-post.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें