एक कंप्यूटर नेटवर्क में दो या दो से अधिक कम्प्यूटर तथा अन्य कम्प्यूटिंग यन्त्रों का समूह, आपस में किसी संचार तंत्र (कम्युनिकेशन चैनल) से जुड़कर संवाद(कम्युनिकेशन ) और संसाधन (रिसोर्सेज) को बहुत सारे प्रयोगकर्ताओं में साझा (शेयर) करते हैं |
नेटवर्क को उनके विशेष्ताओं के आधार पर श्रेणीबध्द कर सकते हैं |
कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ हैं -
नेटवर्क को उनके विशेष्ताओं के आधार पर श्रेणीबध्द कर सकते हैं |
कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ हैं -
- डाटा तथा सूचनाओं का तीव्र ट्रान्सफर होने से आदान प्रदान किया जा सकता है
- अनेक यूजर एक ही हार्डवेयर को शेयर कर सकते हैं जैसे प्रिंटर या स्कैनर
- अनेक यूजर इंटरनेट का उपयोग एक ही कनेक्शन से कर सकते हैं |
- नेटवर्क द्वारा फाइल शेयरिंग की जा सकती है
- नेटवर्क द्वारा सॉफ्टवेयर की शेयरिंग की जा सकती है
कंप्यूटर नेटवर्क के विभिन्न प्रकार उसके भौगोलिक स्केल तथा उसके संस्थागत उपयोग के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है जैसे -
भौगोलिक स्तर पर नेटवर्किंग के प्रकार हैं -
- LAN (लोकल एरिया नेटवर्क)
- MAN (मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क)
- WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)
उपयोग के आधार पर नेटवर्क के प्रकार -
- HAN (होम एरिया नेटवर्क)
- SAN (स्टोरेज एरिया नेटवर्क)
- WLAN(वायरलेस एरिया नेटवर्क)
- PAN (पर्सनल एरिया नेटवर्क)
- BAN (बॉडी एरिया नेटवर्क)
- CAN (कैंपस एरिया नेटवर्क)
- VPN(वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)
- EPN(एंटरप्राइज प्राइवेट नेटवर्क)